जम्मू के रियासी आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों के शव पहुंचा उनके गांव.. फिर

Crime: Bodies of two people killed in Jammu's Reasi terrorist attack reached their village..balrampur news , today balrampur news , balrampur local news , jammu and kashmir terror attack , jamu kashmir reasi terror attack , body of two victims reach balrampur, #Balrampur, #CrimeStop, #jammukashmir, #JammuAndKashmir-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादी हमले में मारे गए दो लोगों के शव बुधवार रात अमरनाथ एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश के गोंडा लाए गए। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ताबूत रिसीव किया और गाड़ी में रखके उनके परिवार के पास भेज दिया। जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को आतंकवादियों ने एक बस पर गोलीबारी की थी।

Read Also: इन गांव के लोग पानी को लेकर बने आत्मनिर्भर, दूसरे गांवों के लिए बने प्रेरणा

आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद श्रद्धालुओं को ले जा रही बस खाई में गिर गई थी। अधिकारियों ने बताया कि शिव खोरी मंदिर से आर रहे श्रद्धालुओं की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 33 घायल हुए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *