Fire News: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार यानी की आज 24 दिसंबर की सुबह कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने से परिसर में कई कार्यालय जल गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग सुबह साढ़े चार बजे थलतेज इलाके में टाइटेनियम स्क्वायर बिल्डिंग के सी-ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर लगी, जहां अलग-अलग कार्यालय हैं।
Read Also: हॉकी टीम के लिए शानदार रहा 2024, ओलंपिक में भारत ने लगातार दूसरी बार जीता मेडल
बता दें, आग आठवीं और 10वीं मंजिल तक फैल गई। उन्होंने बताया कि लगता है कि आग की वजह शॉर्ट-सर्किट था। उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत में कार्यालय खाली थे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 28 गाड़ियां और बाकी अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter