पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा पर हमला, पुलिस ने 1 शख्स को किया गिरफ्तार

Odisha News: Post graduate student attacked, police arrested 1 person, Man Arrested, Assault Case, Female Postgraduate Student, Odisha Crime News, Sambalpur Incident, Burla Attack, Library Science Student, Physical Assault,

Crime News: ओडिशा पुलिस ने गुरुवार 20 फरवरी को संबलपुर जिले में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा पर हमला करने के आरोप में 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया। बुर्ला की रहने वाली गंभीर रूप से घायल छात्रा पुस्तकालय विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है।

Read Also: भीड़ ने कांग्रेस सांसद पर हमला किया, CM ने ज्यादा सुरक्षा देने का किया भरोसा

वो दो महीने से आरोपित के साथ फोन पर लगातार संपर्क में थी। संबलपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मुकेश कुमार भामू ने बताया कि बुधवार की सुबह आरोपित ने छात्रा को बुर्ला में मेटाकानी मंदिर के पास मैदान में मिलने के लिए बुलाया। छात्रा वहां दोपहर करीब एक बजे गई। आरोपित ने देखा कि उसे फोन पर किसी दूसरे आदमी से बात करते देखा। Crime News: 

Read Also: बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, कार का हुआ एक्सीडेंट

इसपर आरोपित ने छात्रा से फोन काटने को कहा। जब उसने बात नहीं मानी, तो आरोपित ने आपा खो दिया और उसके सिर पर सीमेंट की ईंट से वार कर दिया। छात्रा को इलाज के लिए बुर्ला के विमसार ले जाया गया, जहां से उसे भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित का मोबाइल फोन, महिला का टूटा हुआ मोबाइल फोन, एक ईयर फोन, खून से सना पत्थर का टुकड़ा और पीड़िता की कंघी बरामद की है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *