Crime News: गुजरात पुलिस ने रविवार 29 दिसंबर को भुज हिट-एंड-रन मामले में शामिल कार चालक को गिरफ्तार कर लिया, आरोपित ने कार से बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल है।
Read Also: साल 2024 संगीत प्रेमिओं के लिए रहा यादगार, इन सिंगरों ने जीते सबके दिल
बता दें, कार चालक अहसान समसुद्दीन कुरेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। गुजरात के भुज में कोडकी रोड पर शनिवार को एक चौंकाने वाली हिट-एंड-रन घटना सामने आई थी, जब एक कार ने तीन लोगों को ले जा रही बाइक को टक्कर मार दी थी। इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें कार बाइक को टक्कर मारती हुई दिख रही है।