पंजाब पुलिस ने किया अमृतसर में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार

Crime News: Punjab Police arrested three drug smugglers in Amritsar, amritsar-state,Punjab News, Punjab Hindi News, Amritsar News, Amritsar Hindi News, Drug consignment, Drug consignment recovered, Drug consignment news, Punjab news, #amritsar, #panjabi, #Drug, #panjabpolice, #policeman, #CrimeStop, #CrimeNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: पुलिस ने शनिवार 20 जुलाई को बताया कि अमृतसर में तीन कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक किलो मेथमफेटामाइन, 2.45 किलो हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोएफेड्रिन बरामद किया गया है।

Read Also: Budget 2024: कारोबारियों को टूरिज्म सेक्टर में सुधार की उम्मीद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में गुरबक्स उर्फ ​​लाला भी शामिल है, जो ड्रग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रीकर्सर केमिकल की सोर्सिंग में शामिल था। पुलिस ने बताया कि लाला हर खेप पर 50,000 रुपये कमीशन कमाता था। बाकी दो आरोपितों की पहचान दलजीत कौर और अर्शदीप के तौर पर हुई है। ये तीनों अमृतसर के छेहरटा के रहने वाले हैं। लाला और अर्शदीप का आपराधिक इतिहास है और दोनों जमानत पर बाहर हैं।

Read Also: Weather News: मुंबई और हिमाचल में बनी बारिश आफत, जानें दिल्ली के मौसम का हाल?

बता दें, एडीसीपी दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने आरोपित लाला के पिछले लिंक का भी पता लगा लिया है और पुलिस की टीमें इस नार्को-सिंडिकेट के सरगना को पकड़ने के लिए तलाश कर रही हैं। दलजीत कौर को 16 जून को कोट खालसा इलाके से 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद छेहरटा इलाके से उसके साथी अर्शदीप को भी गिरफ्तार किया गया, जो 200 ग्राम हेरोइन के साथ आया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *