Assam Crime News: असम के चिरांग जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर उसका सिर काट दिया और फिर सिर को बैग में लेकर हत्या के हथियार सहित बल्लमगुड़ी पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।आरोपी की पहचान बितीश हाजोंग (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे अपनी पत्नी बैजंती हाजोंग (50 वर्ष) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read Also: निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा की टिप्पणियों से BJP ने किया किनारा
पुलिस ने शव किया बरामद- बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी अपनी दो बेटियों की शादी के बाद साथ ही रह रहे थे। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।घटना की सूचना मिलते ही बिजनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें चिरांग जिले की एडिशनल पुलिस कमिश्नर रश्मिरेखा शर्मा और बिजनी के एसडीपीओ प्रसेनजीत दास भी शामिल थे। टीम ने मौके से शव बरामद किया।चिरांग जिले के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अक्षत गर्ग ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना कल शाम को मिली थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।