Crime News: विंध्याचल की ओर से दर्शन कर लौट रहे युवा बाइक सवार डंपर से टकरा गए। उन्हें बचाने के लिए डंपर सड़क पर पलट गया। घटना में एक युवा की मौत हो गई, जबकि डंपर चालक और दो अन्य लोग घायल हो गए। Crime News:
Read Also: मिट जाएगा गंदगी का नामों निशान! अब दिल्ली में होगी रोबोटिक सीवर सफाई…
बता दें, रविवार 6 अप्रैल को सलोन कोतवाली क्षेत्र के डाकपुर मजरे उमरन गांव निवासी बृजेश (21) पुत्र अमृतलाल अपने गांव के ही सागर (18) पुत्र पप्पू के साथ बाइक पर विंध्याचल से होते हुए रात में वापस आ रहे थे। ऊंचाहार सलोन रोड पर बहेरवा गांव के पास सोमवार यानी की आज 7 अप्रैल की सुबह चार बजे उनकी बाइक एक मिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क से दूर जा गिरे। जबकि डंपर सड़क पर पलट गया था।
घटना में राजस्थान के जयपुर में रहने वाले 39 वर्षीय रावेंद्र सिंह, दोनों बाइक सवार और डंपर चालक को गंभीर चोटें आईं। तत्काल आईपीआरवी ने घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां से बृजेश और सागर को जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन ब्रिजेश की जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई।
Read Also: Delhi News: प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस बढ़ोतरी कर लोगों को लूट रहे हैं – AAP नेता आतिशी
घटना के बाद, पुलिस ने हाइड्रा और जेसीबी के सहारे डंपर को सड़क से बाहर कराया। घटना में एक युवा की मौत हुई है, पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया। उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।