अंधविश्वास पड़ा भारी…भूत-प्रेत के नाम पर मौलवी करता रहा नाबालिग का यौन शोषण

Crime: Superstition took its toll...Maulvi kept sexually abusing a minor in the name of ghosts. Karnataka , Karnataka News , Rape News , Maulvi raped Girl , Crime News , Karnataka Police, #karnataka, #Karnatakanews, #raper, #Maulvi, #Crime, #police-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: कर्नाटक में इंसानियत को हिला देने वाली घटना हुई है। एक बच्ची को भूत-प्रेत के नाम पर बेवकूफ बनाया गया है,यह कर्नाटक के चित्रदुर्ग का मामला है। जहां एक मौलवी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मौलवी पर आरोप है कि उसने उस नाबालिग लड़की के साथ भूत-प्रेत से बचाने के बहाने से बार-बार बलात्कार किया।

Read Also: Indigo Bomb Threat : इंडिगो की फ्लाइट में मिली बम की सूचना

इस मामले में आरोपी मौलवी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है क्योंकि इलाज के नाम पर आरोपी ने पीड़िता के भाई से भी शारीरिक संबंध बनवाए। इस मामले का संबंध चित्रदुर्ग महिला पुलिस थाना क्षेत्र से है। बलात्कार के आरोपी मौलवी के खिलाफ पोक्सो का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग तीन साल से मस्जिद में कुरान पढ़ने जाती थी। आरोपी ने उसके माता-पिता को बताया कि उस पर बुरी आत्माओं का साया है और उसके घर पर एक विशिष्ट पूजा करने की जरूरत है।


पुलिस ने कहा, आरोपी 6 से 7 महीने तक सप्ताह में एक बार नाबालिग को ठीक करने के नाम पर लड़की के घर जाता था। घर जाने पर वह पीड़िता और उसके भाई को एक कमरे में ले जाता था और उनके माता-पिता को कमरे से बाहर रहने के लिए कहता था। मौलवी ने पीड़िता के भाई को विश्वास में ले लिया कि उसकी बहन पर बुरी आत्माओं का साया है और उसके मुक्ति के लिए यौन शोषण किया जाना चाहिए। उसने पीड़िता को ठीक करने के नाम पर उसका यौन शोषण भी भाई से करवाया। आरोपी ने नाबालिग के साथ बलात्कार का वीडियो भी बनाया।

Read Also: दिनदहाड़े बैंक में लूट, 14 लाख रुपए लेकर अपराधी फूर्र

पुलिस ने बताया कि ये पूरा मामला 6 महीने तक चला। इस बात की जानकारी तब सामने आई जब लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को पेट दर्द की शिकायत करने पर डॉक्टर के पास ले गए। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *