Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार को राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस पर लगे छेड़खानी के आरोपों को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देना चाहिए।हुगली लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ममता ने यह भी कहा कि जब तक बोस राज्यपाल बने रहेंगे तब तक वे राजभवन के अंदर कदम नहीं रखेंगी।
Read Also: Tripura: अगरतला में पुलिस ने जब्त की ब्राउन शुगर, 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
टीएमसी चीफ ने कहा कि राज्यपाल कहते हैं कि ‘दीदीगीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन मैं कहती हूं कि उनकी ‘दादागीरी’ अब काम नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि बोस को साफ करना चाहिए कि उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए।राजभवन में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि बोस ने 24 अप्रैल और दो मई को राजभवन में उसके साथ छेड़खानी की थी।बोस ने अपने खिलाफ लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर स्थिति साफ करने के लिए नौ मई को राजभवन की कई सीसीटीवी फुटेज दिखाई थीं।
Read Also: Chhattisgarh: सनकी युवक ने पूरे परिवार की हत्या कर की खुदखुशी…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा राज्यपाल कहते हैं कि ‘दीदीगीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी…लेकिन, श्रीमान राज्यपाल मैं कहती हूं कि आपकी ‘दादागीरी’ अब काम नहीं करेगी। आप महिलाओं पर अत्याचार करने वाले कौन होते हैं। बंगाल के राज्यपाल ने राजभवन का एडिटेड सीसीटीवी फुटेज जारी किया, मैंने पूरा वीडियो देखा और इसकी सामग्री चौंकाने वाली है। मेरे पास एक पेनड्राइव में एक और वीडियो भी है। जब तक सी. वी. आनंद बोस बंगाल के राज्यपाल रहेंगे तब तक मैं राजभवन नहीं जाऊंगी। मैं उनसे सड़कों पर मिलना पसंद करूंगी।’’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter