Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार रात पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर दस्तक दी थी। तेज हवाओं के साथ भारी-बारिश और भूस्खलन के कारण काफी तबाही देखने को मिली है। चेन्नई में 3 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। इसकी वजह से लोगों को यातायात, बिजली व्यवस्था समेत कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल रविवार को चक्रवात फेंगल कमजोर पड़ गया है, मगर पड़ोसी देश श्रीलंका में ये अब तबाही मचा रहा है, इसके साए में आकर वहां करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read Also: लोक सभा अध्यक्ष ने VISTAS के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही ये बातें
आपको बता दें, चक्रवाती तूफान फेंगल के प्रभाव में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के प्रभावित इलाकों में जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राहत व बचाव का कार्य लगातार जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही इस तूफान के खतरे को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं उम्रदराज लोगों ने बताया कि पिछले तीन दशकों में इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश में प्रकृति का ऐसा कहर देखने को नहीं मिला था।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस दौरान हुई बारिश को ‘अभूतपूर्व’ बताया है और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन शनिवार को निलंबित कर दिया गया था जो आधी रात के बाद अब फिर से शुरू हो गया है।
Read Also: राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की अपडेट के अनुसार, चक्रवात फेंगल कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है। चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से भारी बारिश हुई है, जिससे बुलेवार्ड सीमा के बाहरी इलाकों में सभी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। शनिवार रात तूफान के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, वहीं अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होने की भी सूचना मिली। भारतीय सेना ने अपने सैनिकों और नावों को तैनात किया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कृष्णा नगर सहित पुडुचेरी में तीन अलग-अलग जगहों से लगभग 200 लोगों को बचाया गया। कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासी घंटों तक घरों से बाहर नहीं निकल सके।
