DDCA president: कीर्ति आजाद को हराकर रोहन जेटली फिर बने DDCA अध्यक्ष

DDCA president:
DDCA president:  रोहन जेटली लगातार तीसरी बार दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष बन गए जिन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को चुनाव में आसानी से मात दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के बेटे 35 वर्ष के रोहन को 1577 वोट मिले जबकि आजाद को 777 वोट पड़े। कुल 2413 वोट डाले गए थे और जीतने के लिये 1207 वोट चाहिए थे।

Read Also: भारतीय जनता पार्टी को फरवरी में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना

बता दें कि रोहन 2020 में निर्विरोध चुने गए थे जब रजत शर्मा ने बीच में ही पद छोड़ दिया था । एक साल बाद उन्होंने एडवोकेट विकास सिंह को हराया । दिवंगत अरुण जेटली 14 साल तक DDCA अध्यक्ष रहे थे। रोहन को  BCCI के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके. खन्ना का समर्थन हासिल था जिनका दिल्ली क्रिकेट में काफी दबदबा माना जाता है।

Read Also: लखविंदर सिंह का बड़ा ऐलान- 18 दिसंबर को पंजाब में 12 से 3 बजे तक रोकी जाएगी रेल

इसके साथ ही आपको बता दें कि खन्ना की बेटी शिखा कुमार ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल को हराया। तीनों को क्रमश: 1246, 536 और 498 वोट मिले। अशोक कुमार (893) सचिव चुने गए जबकि हरीश सिंगला (1328) कोषाध्यक्ष बने। अमित ग्रोवर (1189) संयुक्त सचिव होंगे। सभी पदाधिकारी तीन साल के लिये चुने गए हैं।

Read Also: PM मोदी जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की रखेंगे आधारशिला

अन्य की बात करे तो में आनंद वर्मा (985), मनजीत सिंह (1050), नवदीप एम (1034), श्याम शर्मा (1165), तुषार सहगल (926), विकास कत्याल (1054) और विक्रम कोहली (939) निदेशक के पद पर चुने गए। इस पद के लिये चुनाव हर साल होता है। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य आजाद फिलहाल पश्चिम बंगाल में बर्दवान दुर्गापुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने DDCA में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे कि DDCA ने फ्लड लाइट लगाने पर 17 . 5 करोड़ रुपये खर्च किये जबकि इससे काफी बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसी काम पर सिर्फ साढे 7 करोड़ रुपये खर्च हुए। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि DDCA प्रशासन ने BCCI से पिछले साल मिले 140 करोड़ रुपये में से कुछ ही खर्च किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *