Read also-Politics: चुनाव से पहले BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगे पैसे बांटने के आरोप, CM आतिशी ने कसा तंज
मुख्यमंत्री आतिशी ने कही ये बात- भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली विधानसभा में जहां से अरविंद केजरीवाल जी चुनाव लड़ते हैं, जहां से अरविंद केजरीवाल जी विधायक हैं, वहां पर भारतीय जनता पार्टी पब्लिक को लोगों को वोटर्स को उनके वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है। आज भारतीय जनता पार्टी के परवेश वर्मा जी रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए।
महिलाओं को मिले 1100 रुपये – परवेश वर्मा जी का जो सरकारी बंगला उनको एमपी के तौर पर मिला था, प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा की अलग-अलग झुग्गियों से, कॉलोनी से महिलाओं को बुलाया गया। परवेश वर्मा जी की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया, उनको वोटर आईडी लिया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए। मैं इलेक्शन कमीशम को कहना चाहती हूं अभी गिरफ्तार करिए परवेश वर्मा को, अभी ईडी की रेड कराइए उनके घर पर, अभी सीबीआई की रेड कराइए परवेश वर्मा के सरकारी घर पर।
Read also-Delhi: देशभर में क्रिसमस की धूम, दूधिया रोशनी से जगमगा उठा सेक्रेड हार्ट कैथेड्रेल चर्च
परवेश वर्मा पर लगे ये आरोप- अभी दिल्ली पुलिस की रेड करवाइए परवेश वर्मा के सरकारी घर पर आपको वहां पर करोड़ों रुपये कैश मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई, भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से पैसा बांटकर चुनाव जो हारा हुआ उनका चुनाव है उसको जितने की कोशिश जो कर रही है वो पूरे देश के सामने आ जाएगी। परवेश वर्मा की डिमांड हम करते हैं।”
