Republic Day 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।झंडा फहराने के बाद जे. पी. नड्डा ने कहा कि ऐसे गणतंत्र और लोकतांत्रिक देश में जहां अभी अमृत काल की शुरुआत हुई है, शुरुआत में ही हम सभी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प लिया है कि भारत एक विकसित भारत बनेगा।जे. पी. नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मिठाइयां बांटीं।
Read also-निर्मला सीतारमण लगातार छह बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी
जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी: ऐसे गणतंत्र और प्रजातांत्रिक देश में अब अमृतकाल जहां प्रारंभ हुआ है वहीं प्रारंभ में ही हम सब लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ये संकल्प लिया है कि भारत सक्षम भारत होगा, भारत विकसित भारत होगा, भारत आत्मनिर्भर भारत होगा और भारत देश को दुनिया के नक्शे पर अच्छी तरह से आगे बढ़ने में स्थापित करने में अपना योगदान करेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
