Delhi Blast: धमाके में इस्तेमाल i20 कार की बिक्री में मदद करने वाला डीलर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Delhi Blast, Faridabad Dealer Arrested, i20 Car Sale, Delhi Blast Investigation, Car Dealer Arrest, Crime News Delhi, Explosives Investigation, i20 Car Delhi Blast, Faridabad Crime, Delhi Crime News, New Delhi News, New Delhi Latest News, New Delhi News in Hindi, New Delhi Samachar"

Delhi Blast: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला विस्फोट मामले में फरीदाबाद के एक कार डीलर को हिरासत में लिया है। एक पुलिस सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।सूत्र के अनुसार, रॉयल कार प्लाजा के मालिक अमित को विस्फोट के तुरंत बाद फरीदाबाद पुलिस की सहायता से सेक्टर 37 स्थित उनके कार्यालय से हिरासत में ले लिया गया।सूत्र ने बताया कि अमित ने हुंडई आई20 की बिक्री में मदद की थी, जिसका इस्तेमाल सोमवार को हुए विस्फोट में किया गया था।

Read also- एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, तेज गेंदबाज शॉन एबॉट चोट के कारण हुए बाहर

इस विस्फोट में राष्ट्रीय राजधानी में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।सूत्रों ने बताया कि अमित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस वाहन के मालिकाना हक की पूरी कड़ी का पता लगाने और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह संदिग्ध के हाथों में कैसे पहुंचा। हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि कार अमित के शोरूम में कौन लाया और किसके जरिए डॉ. उमर नबी उसके संपर्क में आए।Delhi BlastDelhi BlastDelhi Blast

Read also- Sheikh Hasina: शेख हसीना की वापसी पर सस्पेंस, बोलीं- अवामी लीग से प्रतिबंध हटे तो लौटूंगी

स्पेशल सेल बिक्री में शामिल संभावित बिचौलियों की पहचान करने के लिए डीलरशिप के रिकॉर्ड, लेन-देन के विवरण और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नबी के बारे में कहा जाता है कि जब कार में विस्फोट हुआ, तब वह गाड़ी चला रहे थे।Delhi BlastDelhi Blast

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *