Delhi Blast: लाजपत राय बाजार के दोबारा खुलने पर दुकानदारों को याद आया वो भयानक मंजर

Delhi Blast

Delhi Blast: दिल्ली मेें लाला किले की रेड लाइट पर 10 नवंबर को हुए धमाके के एक हफ्ते बाद शनिवार को लाजपत राय मार्केट खुला, तो दुकानदारों ने उस दिन हुई भयावह बम धमाके की घटना को याद किया। पिछले दो सालों से फूलों की दुकान चलाने वाले विनोद सैनी ने बताया कि धमाके की आवाज धरती के फटने जैसी थी। Delhi Blast

सैनी ने बताया कि उन्होंने तीन धमाके की आवाज़ें सुनीं, पहली सामान्य, दूसरी बहुत तेज़ और तीसरी धीमी। उन्होंने कहा, “पहले तो हमें लगा कि कार के अंदर सीएनजी सिलेंडर फट गया है, लेकिन जब लोग मौके पर गए, तो हमें पता चला कि कुछ और हुआ था। उस समय हमें यह भी नहीं पता था कि कितने लोग मारे गए हैं।”

Read Also: Arunachal Pradesh Elections: अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को एक साथ होंगे पंचायत और नगर निकाय चुनाव

सैनी ने आगे कहा, “धमाके के कारण जो रोशनी हुई, उससे ऐसा लग रहा था जैसे सूरज फिर से निकल आया हो। शाम के लगभग 6:50 बज रहे थे और मैं यहां खड़ा था।” जोगिंदर सिंह, जिनकी दुकान लाल किला मेट्रो स्टेशन के बहुत पास है, उन्होंने कहा कि मैट्रो स्टेशन की कांच की दीवार की वजह से उनकी दुकान को कम नुकसान हुआ। Delhi Blast

उन्होंने कहा, “विस्फोट की वजह से एक लड़का मेरी दुकान के पास पांच फीट दूर जा गिरा और होश में आने के बाद उसे समझ आया कि उसके साथ क्या हुआ। आप मेट्रो स्टेशन के टूटे हुए शीशे देख सकते हैं। ये शीशे धमाके की वजह से टूटे थे। शीशे की वजह से मेरी दुकान को कम नुकसान हुआ। मेरी दुकान पर धूल जम गई थी। सारा सामान गिर गया था, हमने साफ़ करके सामान अपनी जगह पर रख दिया।” Delhi Blast

11 तारीख को सुबह-सुबह क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटा दिया गया। दोपहर 12 बजे तक मरम्मत का काम पूरा हो गया और सफाई कर्मचारी इलाके की सफाई करते देखे गए। दोपहर लगभग 12.40 बजे सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया।

Read Also: Dubai Landmarks: दुबई में एक कमर्शियल टावर का नाम शाहरुख खान के नाम पर रखा जाएगा, ‘किंग खान’ ने जताया आभार

11 नवंबर को विस्फोट के तुरंत बाद विस्फोट स्थल को ढकने के लिए बैरिकेड्स और सफेद पर्दे लगा दिए गए। नेताजी सुभाष मार्ग पर स्थित यह स्थल भारी सुरक्षा तैनाती के साथ जांच का केंद्र बना हुआ है। दिल्ली पुलिस, एफएसएल, डॉग स्क्वायड, एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की टीमें विस्फोट स्थल का दौरा कर रही हैं। फिलहाल अभी हालात सामान्य होने में काफी दिन लग सकते हैं। Delhi Blast

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *