Delhi News:दिल्ली पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में वार्ड के अंदर 32 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लोनी से फैज और दिल्ली के चौहान बांगर इलाके से फरहान को पकड़ा है।पुलिस ने कहा कि फैज और फरहान कथित तौर पर अस्पताल गए चार आरोपितों को मोटरसाइकिल मुहैया कराने में शामिल थे।
Read Also: पटना में छात्रों ने की एजुकेशन सिस्टम सुधारने और रोजगार मुहैया करवाने की मांग
चार हमलावरों में से एक ने वार्ड नंबर 24 में मरीज पर गोलियां चला दीं और उसकी मौत हो गई।हमलावर हासिम बाबा गैंग के लिए काम करते थे। वे अस्पताल में गैंग के एक दुश्मन को मारने गए थे।अस्पताल में जिस शख्स की मौत हुई है, उसे 12 जून को भर्ती कराया गया था।
सुरेंद्र चौधरी, एडिशनल डीसीपी, शाहदरा -इसमें फैज और फरहान नाम के दो लोग पकड़े गए हैं, जिन्होंने रिवील किया है कि फहीम एलियाज बादशाह जिसके फ्लैट पर उसने वो सभी और पांच लोग जो हमने आइडेंटिफाई किए हैं इनका मास्टरमाइंड है। वो सभी लोगों को उसने बुलाया वहां पर और एक व्यक्ति जो पहले से ही एक जगह का बीसीए है वो हॉस्पिटल में था, उस पर अटैक करने के लिए उनको भेजा था और गलती से उन्होंने दूसरे पर गोली चल गई उससे। लेकिन हमने पांचों आदमी इसमें आइडेंटिफाई कर रखे हैं और इसपे हमारी टीम लगी हुई है। ये फहीम जो मास्टरमाइंड है वो हसीम बाबा गैंग के लिए काम करता है।
Read Also: वर्जीनिया में ‘हिंदू फॉर ट्रंप’ के सदस्य ‘ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब’ के बाहर हुए इकट्ठे
