Coaching Centre Incident: दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर कैंडल मार्च निकालकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उन स्टूडेंट की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, जिनकी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत हो गई थी.Delhi Coaching Centre Incident
पार्टी ने बयान में कहा कि शहर के बाकी जिलों के अलावा मध्य और उत्तरी दिल्ली में निकाले गए कैंडल मार्च का मकसद हाल ही में पटेल नगर इलाके में करंट लगने से मरने वाले छात्र के लिए इंसाफ की मांग की।दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने दोनों घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.Delhi Coaching Centre Incident
Read also-प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15,18 पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास
Read also- झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, घायलों को किया जा रहा रेस्क्यू
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि जेई जो जूनियर इंजीनियर है और उसके ऊपर गाज डालकर चलने वाला नहीं है। इसमें बहुत बड़ा घोटाला है इसमें बहुत बड़े लोग इसमें शामिल हैं। हम चाहेंगे जो भी जांच हो उसको सिर्फ इस एक घटना से जोड़कर न करें बल्कि पूरी दिल्ली में जिस तरीके से लगातर अवैध निर्माण जो हो रहे हैं. जिस तरीके से नाले की सफाई नहीं होती है। उन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच होनी चाहिए।