दिल्ली रविवार सुबह के समय कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई।रविवार सुबह एक्यूआई 495 दर्ज किया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।केंद्र ने मौजूदा कार्रवाइयों की प्रभावशीलता का आकलन करने को प्राथमिकता देते हुए शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सख्त उपायों को लागू करने से रोकने का फैसला किया।ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के ग्रैप थ्री के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए, सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
Read also-75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
रविवार सुबह दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई । एनसीआर में फरीदाबाद को छोड़कर अन्य शहरों में हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।सर्दी और कोहरे के डबल अटैक के बीच अब दिल्लीवासियों को अब दमघोटू हवा का सामना करना पड रहा है।लगभग एक महीने बाद एक बार फिर दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप -3 की पाबंदी लागू कर दी गई है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

