केजरीवाल, आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया तीनों पीछे, चौंकाने लगे दिल्ली के शुरुआती रुझान

ELECTIONS 2025,DELHI ELECTION 2025,Delhi Election Result 2025,Delhi Election Result,DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025, Election Results 2025, Election Results 2025 Live, Assembly Election Results, Assembly Election Results Live, Delhi Election Result 2025, Milkipur Bypoll Result 2025, Erode East Bypoll Result 2025, Erode East Election Result 2025, Milkipur Bypoll 2025,दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे, दिल्ली चुनाव नतीजे, दिल्ली चुनाव फुल विनर लिस्ट"

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट वोट्स की गिनती की जा रही है। रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 13 और भाजपा 17 कांग्रेस 1 । नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी सीट से आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था।

Read also –रोहतास में कार से 271 आईफोन बरामद, अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपये, 5 तस्कर गिरफ्तार

काउंटिंग से कुछ देर पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP कैंडिडेट आतिशी ने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है, ये अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। दिल्ली की जनता AAP और केजरीवाल के साथ खड़ी है। केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

BJP उम्मीदवार आशीष सूद जनकपुरी विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार आशीष सूद का कहना है कि किस्मत का फैसला तो मतदाता ने कर ही दिया है। आज नयी दिल्ली बनने की, एक साफ-सुथरी दिल्ली बनने की, एक साफ पानी वाली दिल्ली बनने की, बेहतर सीवरों से निजात पाने वाली दिल्ली होने की शुरूआत होने जा रही है।

Read also- BJP या AAP! दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? नतीजों से पहले मतगणना की तैयारियां जारी…

कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान देखा कि आज भी शीला दीक्षित दिल्ली के हर घर में जिंदा हैं। ये उनका परिवार था, जिसकी उन्होंने 15 साल देखभाल की। हमें पता चला है कि अभी जो सीएम हैं, वो पिछले 10 साल में लोगों की विधानसभा तक में नहीं गए। सड़कों की हालत खराब है, न पानी है और न बिजली। अगर सेंट्रल दिल्ली की ये हालत है तो बाहरी दिल्ली का क्या हाल होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *