Delhi-NCR Weather : दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और इस दौरान समग्र वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 301 दर्ज की गई।लगातार 24 दिनों तक ‘बेहद खराब’ और अक्सर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब रहने के बाद रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ था और तब एक्यूआई 279 दर्ज किया गया था जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है।Delhi-NCR Weather Delhi-NCR Weather
Read also-Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत कल से, आज हुई सर्वदलीय बैठक…
हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 24 में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि शेष 14 में यह स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच ठंड भी बढ़ने लगी है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 4.6 डिग्री कम है।
Read also-मौसम विभाग: चक्रवात ‘डिटवा’ कमजोर होकर गहरे अवदाब में तब्दील हुआ
सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत दर्ज की गई।मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।Delhi-NCR Weather Delhi-NCR Weather
