दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Delhi News: Delhi Police gets big success, accused who killed police constable killed in encounter, new-delhi-city-crime,Delhi Police, Constable Murder, Govindpuri Crime, Investigation, Law and Order, Delhi Murder, Accused Death, Delhi Murder,Delhi news, #newdelhi, #delhi, #delhincr, #DelhiPolice, #MurderCase, #murders, #CrimeNews

Delhi News: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के एक दिन बाद मामले का मुख्य आरोपित दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। ये जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात को गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल किरण पाल की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दो आरोपितों दीपक मैक्स और कृष गुप्ता को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read Also: भारत करेगा ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की मेजबानी, युवाओं को मिलेगा अपने विचार रखने का मौका

स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीसरा आरोपित राघव संगम विहार में छिपा हुआ था। आरोपित की पहचान कर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस के अनुरोध को अनसुना करते हुए पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपित घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे तुरंत ओखला के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Read Also: यशस्वी और राहुल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है और उन्होंने एक पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए हैं। कांस्टेबल किरण पाल गोविंदपुरी पुलिस थाने में कार्यरत थे और रात को गश्त पर थे। उन्होंने शनिवार तड़के स्कूटी में सवार तीन लोगों को रोका। अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कांस्टेबल पर पत्थर फेंके, लेकिन कांस्टेबल ने अपनी मोटरसाइकिल उनके गाड़ी के आगे अड़ा दी और उन्हें भागने नहीं दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने आरोपितों की स्कूटी की चाबी भी छीन ली और वे तीनों से पूछताछ करने लगे लेकिन इसी दौरान आरोपितों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *