दिल्ली में दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत

Delhi News: Fire broke out after collision between two vehicles in Delhi, 1 dead, Delhi, Delhi Dwarka Expressway, Delhi Dwarka Expressway, delhi dwarka expressway accident, two car collapsed, fire in car, Delhi Road Accident, Delhi, Dwarka Expressway, accident on Dwarka Expressway, Delhi Car Accident, #delhi, #delhincr, #dwarka, #DwarkaExpressway, #accident, #accidentnews, #firebrigade

Delhi News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मंगलवार 3 दिसंबर की रात एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) से टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे कार सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

Read Also: कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज के दौरान छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, 7 लोग गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद एसयूवी में भी आग लग गई लेकिन उसमें सवार यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 20 मिनट पर मिली और दमकल के दो वाहनों को मौके पर भेजा गया।

Read Also: कहां मिलेंगे बड़े सिर वाले इंसान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अधिकारी ने बताया, जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तब तक दोनों वाहन आग की चपेट में आ चुके थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम यशोभूमि फ्लाईओवर पर पहुंची और पाया कि एक मारुति सुजुकी ईको और एक हुंडई क्रेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। अधिकारी ने कहा, संदेह है कि दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हुई। अधिकारी ने कहा, क्रेटा कार सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए लेकिन ईको कार में बैठा व्यक्ति उसमें ही फंसा रह गया और उसका जला हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि शव को शवगृह ले जाया गया है, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *