Delhi News: किराए के मकान में लगी आग… 1 की मौत, 3 घायल

Delhi News: Fire broke out in a rented house... 1 dead, 3 injured, Delhi blast news in hindi, delhi blast news today, delhi blast 2023, delhi blast, blast in delhi metro today, blast in delhi today, cylinder blast in delhi today, blast in delhi, delhi police, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, Delhi Blast News in Hindi, Delhi Blast News Today, Delhi Blast 2023, Delhi Blast, Blast in Delhi Metro today, Blast in Delhi today, Cylinder Blast in Delhi, Blast in Delhi, Delhi Police, #delhi, #Blast, #LatestNews, #fire, #delhincr, #firebrigade, #DelhiPolice

Delhi News: राजधानी दिल्ली के एक किराए के मकान में अचानक आग लग गई, आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां और 3 पीसीआर वैन पहुंची और घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Read Also: Pollution से सरकार परेशान, FIR के बाद भी पराली जलाना नहीं छोड़ रहे किसान

दरअसल, दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 3 लोगों के झुलसने की घटना सामने आ रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी 3: 27 पर मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर 3 पीसीआर वैन और 2 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग दिल्ली के किशनगढ़ में नंद लाल भवन की चौथी मंजिल पर दो कमरों वाले फ्लैट नंबर डी-3 में आग लग रही है। आग लगने से घर के सामान जलकर राख हो गए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *