Delhi News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में इस समय जेल में बंद हैं। बीते लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। उस दौरान दिल्ली सरकार की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने CM अरविंद केजरीवाल के PA पर मार-पीट का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अब इसके बाद स्वाति मालीवाल ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखा है।
Read Also: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को क्या दिए निर्देश ?
दरअसल, इस बार स्वाति मालीवाल का आरोप अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार पर नहीं बल्कि खुद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर है। स्वाति मालीवाल ने मंगलवार यानी आज 2 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला आयोग की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। 4 पेज की लिखी चिट्ठी में उनका आरोप है कि जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बता दें, स्वाति मालीवाल की चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं मिली है। साथ ही बजट में 28. 5 प्रतिशत की कमी कर दी गई है और 181 हेल्पलाइन वापिस ले लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी लिखा है कि दलित मेम्बर की पोस्ट डेढ़ साल से खाली है, जिसके लिए कोई काम नहीं हो रहा है साथ ही अध्यक्ष और दो मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए भी कोई कार्य नहीं किया गया है।
Read Also: हरियाणा पर मानसून मेहरबान, भारी बारिश ने मौसम किया कूल-कूल
स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे दिल्ली महीला आयोग पद से इस्तीफा देते ही महिला आयोग को फिर से एक कमजोर संस्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दिल्ली सरकार महिलाओं से किस बात की दुश्मनी निकाल रही है ? इन सारे सवालों का जवाब स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल से 4 पेज की चिट्ठी लिखकर मांगी है।