Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग स्कलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। स्कूलों को ये धमकी ईमेल द्वारा प्राप्त हो रहा है। दिल्ली पुलिस लगातार ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर इन ईमेल्स को भेजने के पीछे किसका हाथ है। इसकी बीच पुलिस को एक ऐसी जानकारी हाथ लगी है, जिसके जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
Read Also: Digvijay Rathee ने घर से बेघर होते बिग-बॉस के खुले कई राज, दुश्मन को बताया विनर
दरअसल, दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल किसी और ने नहीं बल्कि उसी स्कूल के छात्रों ने भेजा है। रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल के साथ ही 3 और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले इमेल की जांच में ये जानकारी निकलकर सामने आई कि उन इ-मेल्स को उन्हीं स्कूल के छात्रों ने भेजा है। 29 नवंबर को प्रशांत विहार स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी धमकी भरा इमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जांच में पता चला कि उसी स्कूल के 7वीं कक्षा में पढंने वाले एक छात्र ने अपी बहन के साथ मिलकर वो इमेल भेजा था।
Read Also: दिल्ली महिला के लिए बड़ी खबर, कल से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें जब छात्रों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आने वाले परीक्षा की तैयारी ठीक से न होने के कारण उन्होंने ऐसा किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन छात्रों की काउंसलिंग कराई और उनके साथ ही उनके परिवार वालों को भी चेतावनी दी। इसके अलावा रोहिणी स्थित दिल्ली सिटी स्कूल में भी बम से उड़ाने की धमकी देने वाला उसी स्कूल का ही एक छात्र था। साथ ही बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में भी एक स्कूल को धमकी भरा इमेल मिला था वो भी उसी स्कूल के ही एक छात्र ने भेजा था। पुलिस ने जांच के बाद स्पष्ट किया ही उन छात्रों ने वो इमेल अपने निजि कारणों से भेजा था। पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया है।