नई दिल्ली (दिवांशु मल्होत्रा की रिपोर्ट)– दिल्ली पुलिस की मध्य जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो अलीगढ़ यूपी से हथियारों को लाकर दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई करता था कि हथियार तस्कर पिछले कुछ सालों में दर्जनों हथियार दिल्ली के अपराधियों को सप्लाई कर चुका है।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी एक हथियार तस्कर है जो अलीगढ़ यूपी से हथियारों का लाकर दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई करता था, ये हथियार तस्कर पिछले कुछ सालों में दिल्ली के अपराधियों को दर्जनों हथियार सप्लाई कर चुका है, लेकिन लंबे से से पुलिस को चुनौती दे रहा ये तस्कर अब पुलिस की गिरफ्त में है।।।। पुलिस ने इसके पास से दो तमंचे भी बरामद किए है।
Also Read- पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के तीन सेक्टरों में की फायरिंग
दरअसल मध्य जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ के एएसआई योगेंद्र सिंह को एक खुफिया जानकारी मिली कि ईस्ट पटेल नगर इलाके में मंदिर वाली रोड पर एक युवक किसी अपराधी को शाम के वक्त हथियार देने आएगा। जिसके बाद एएसआई योगेंद्र ने ये जानकारी तुरंत अपने इंस्पेक्टर ललित कुमार को दी और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित ने तुरंत एक टीम को गठित किया । इस टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप एएसआई योगेंद्र, बलजीत और कॉन्स्टेबल अमित संदीप महिंदर और पंकज को शामिल किया गया। टीम ने शाम के वक्त ईस्ट पटेल नगर इलाके में मंदिर वाली रोड पर ट्रैप लगाया और शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर एक युवक को इंटरसेप्ट किया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 2 तमंचे और कुछ ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज बताया और ये खुलासा किया कि वी किसी अपराधी को ये हथियार सप्लाई करने आया था।।।।नीरज ने ये भी खुलासा किया कि वो अलीगढ़ से विशाल उर्फ सौरव से हथियारों को लाकर दिल्ली के अपराधियों को सप्लाई करता है और पिछले कुछ सालों से कई अपराधियों को हथियार सप्लाई कर चुका है। फिलहाल पुलिस को अब विशाल की तलाश है जिससे नीरज हथियारों को लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

