Delhi Vidhansabha Session: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, ‘फांसी घर’ विवाद पर आतिशी समेत AAP विधायक निष्कासित

Delhi Vidhansabha Session, new-delhi-city-politics,Delhi Assembly Monsoon Session, hanging house controversy, slum demolition Delhi, Atishi Marlena, BJP MLA Delhi, AAP Government Delhi, Delhi Vidhan Sabha, sewer line issues Delhi, stray cattle problem Delhi, DTC pensioners issue, Delhi Vidhan Sabha Live Updates ,

Delhi Vidhansabha Session: दिल्ली विधानसभा परिसर में ब्रिटिशकालीन तथाकथित ‘फांसी घर’ की प्रमाणिकता को लेकर बुधवार को बीजेपी सदस्यों के साथ तीखी बहस के बाद विपक्ष की नेता आतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया गया।विधानसभाध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 2022 में जिस कक्ष का जीर्णोद्धार किया गया और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया, वह वास्तव में एक ‘‘टिफिन रूम’’ था, न कि औपनिवेशिक काल का फांसी स्थल.Delhi Vidhansabha Session

Read also-Delhi Chain Snatching: दिल्ली में सांसद की चेन छीनने का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

मंत्री कपिल मिश्रा ने पिछली आप सरकार पर झूठा वृत्तांत पेश करके ‘‘इतिहास से छेड़छाड़’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने एक टिफिन रूम को नकली फांसी स्थल में बदलने में करोड़ों रुपये खर्च किए, हमारे शहीदों का अपमान किया और लोगों को गुमराह किया।’’
हालांकि, आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने इस कमरे के ऐतिहासिक महत्व का बचाव करते हुए तर्क दिया कि ऐसे कई फांसी स्थलों का कभी आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड नहीं रखा गया। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहासकारों के ऐसे स्थानों के बारे में अलग-अलग विचार हैं। इस इमारत के 1912 के नक्शे में, यही एकमात्र दोमंजिला संरचना है जो फांसी कक्ष से मेल खाती है.Delhi Vidhansabha Session

Read also- CM रेवंत रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया

झा ने केजरीवाल पर निशाना साधने के लिए ‘‘ब्रिटिश अत्याचार को छिपाने’’ के खिलाफ चेतावनी दी और अपील की कि इस स्थल से प्राप्त सामग्रियों की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा जांच करायी जाए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद बढ़ने पर अध्यक्ष ने आतिशी एवं अन्य आप विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया.Delhi Vidhansabha Session

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *