Delhi Weather: मई का महीना है और सड़कों पर कर्फ्यू जैसा आलम देखने को मिल रहा है। सोमवार को एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में सोमवार का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Read Also: Political News: राहुल गांधी के खिलाफ 2018 के मानहानि मामले में 7 जून को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें, भीषण गर्मी के कहर के चलते सुबह 10 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा। Delhi का दोपहर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री पर दर्ज किया गया। हीट वेव के थपेड़े लोगों के गाल लाल कर रहे हैं, हालात ये हैं कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं, फिर इंसान की मजबूरी भले कुछ भी करवाए। डॉक्टर भी लोगों को इस भीषण गर्मी में बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं और इससे बचने के उपाय बता रहे हैं।
Read Also: Gujarat: गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों को कानूनी मदद देगी राजकोट बार एसोसिएशन
रिकॉर्ड तोड़ रही भीषण गर्मी अपने चरम पर है आसमान से मानों आग बरस रही है। गर्मी का आलम ये है कि लोग घरों से बाहर निकलने में गुरेज कर रहे हैं, जो भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं उनकी कोई ना कोई मजबूरी है या कोई बेहद जरूरी काम है। इस भीषण गर्मी में जो भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं वो बचाव और राहत के लिए छाता, गमछा, चश्मा, दुपट्टा, पानी, लस्सी, छाछ, कोल्डड्रिंक, आईसक्रीम और शिकंजी आदि का सहारा ले रहे हैं। गर्मी की मार ना झेल पा रहे लोग बीमार होकर अस्पतालों के चक्कर भी काट रहे हैं। अभी आगे जून और जुलाई का महीना तो लोगों पर और भी सितम ढाने वाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
