दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं, वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में बरकरार

air

Delhi’s Air: प्रदूषण के चलते दिल्ली में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सांसों पर संकट बना हुआ है। वायु प्रदूषण की स्थिति आज 21 दिसंबर 2025 को भी चिंताजनक बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह जहरीली धुंध की घनी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही और वहीं लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। air

Read Also: जम्मू कश्मीर: ‘चिल्लई कलां’ के लिए श्रीनगर तैयार, बारिश और बर्फबारी से खुश्क मौसम से राहत मिलने की उम्मीद

दिल्ली में आज क्या है AQI की स्थिति ?

आज सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी के ऊपरी स्तर पर है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। अक्षरधाम, आनंद विहार और गाजीपुर जैसे क्षेत्रों में AQI 438 तक पहुँच गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण की स्थिति दयनीय बनी हुई है। air

इसके साथ ही दिल्ली में कुछ अन्य हॉटस्पॉट भी हैं जहां वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है, जैसे- वजीरपुर (449), रोहिणी (444), जहाँगीरपुरी (444) और मुंडका (436) में भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण की मार के अलावा अब घने कोहरे के साथ सर्दी का सितम भी अब देखने को मिलने लगा है। मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग 8°C तक पहुंच गया है। कम हवा की गति और घने कोहरे के कारण प्रदूषक कण जमीन के करीब ही फंसे हुए हैं। air

Read Also: घने कोहरे की वजह से उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के सख्त प्रतिबंध लागू हैं। किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा खख्त हैं उनका कहना है कि जो कोई नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय N95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने तो यह तक कह दिया है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी समझ में आती है तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। air

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *