(प्रदीप कुमार)Haryana Violence: हरियाणा हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग- हाईकोर्ट के जज से कराई जाए न्यायिक जांच नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसी के तोड़ने से हरियाणा का भाईचारा नहीं टूटेगा। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि दंगा भड़काने और दंगा करने वालों को सजा दी जाए। सरकार क्यों फेल हुई, इसकी न्यायिक जांच हाईकोर्ट के जज के अंतर्गत होनी चाहिए। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में नूंह हिंसा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में ये बाते कहीं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और सचिव विनीत पुनिया भी मौजूद थे।
Read Also: मणिपुर और मेवात के नूह में हुई हिंसा पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नूंह में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। नूंह हिंसा भाजपा-जजपा सरकार की विफलता का नतीजा है। देश के विभाजन के समय वर्ष 1947 और इसके बाद भी कभी ऐसी हिंसा नहीं हुई। भाजपा के स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयान से स्पष्ट है कि नूंह हिंसा भाजपा-जजपा सरकार की विफलता का नतीजा है। खूफिया विभाग से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज़ चैनल पर माना है कि उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को हफ्तों पहले ही दे दी थी। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कदम नहीं उठाए गए। यदि समय पर सही कदम उठाए गए होते तो यह हिंसा टाली जा सकती थी। नूंह हिंसा भाजपा-जजपा सरकार की बड़ी विफलता है।
हुड्डा ने कहा कि गुरूग्राम और फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र और अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय भी हैं। हिंसा के बाद स्कूल और कॉलेज बंद हैं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय भी बंद हैं। तो हिंसा को लेकर हुए नुकसान को कौन भुगतेगा? देश और राज्य। जब दंगा होता है तो उससे किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होता बल्कि लोगों को बहुत नुकसान होता है, नुकसान राज्य और देश का होता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह सोची समझी साजिश थी। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत कहते हैं कि यात्रा में लोगों के पास डंडे और हथियार कैसे आए। क्यों नहीं सरकार ने जांच की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहते हैं कि मोनू मानेसर पर राजस्थान में मुकदमा दर्ज है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान सरकार को हम सहयोग करेंगे। प्रदेश के गृह मंत्री कहते हैं कि मोनू मानेसर के खिलाफ मुकदमा राजस्थान में भी और हरियाणा में भी दर्ज है। यह विवादित बातें हैं। भाजपा-जजपा सरकार नॉन परफॉर्मिंग सरकार है। अगर सरकार द्वारा पुलिस को सही निर्देश दिए जाते तो ये हादसा नहीं होता। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम में जुलाई माह में जी-20 की बैठक हुई। उसका विषय क्राइम और सिक्योरिटी था। एक तरफ सरकार क्राइम और सिक्योरिटी को लेकर बैठक कर रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि हम सुरक्षा नहीं दे सकते। सरकार का काम सुरक्षा देना होता है। आज हर हरियाणावासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हुड्डा ने हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति कायम करें और आपस में भाईचारा बनाएं।
वहीं कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने नूंह और गुरुग्राम हिंसा ध्रुवीकरण की राजनीति का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यह ध्रुवीकरण को प्रोत्साहन देने की भाजपा की रणनीति है। भाजपा ने हरियाणा में हिंसा कराई और अब राजस्थान में हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जब पहले ही दिन भाजपा सांसद और केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बयान दिया था, सच्चाई तो उसी दिन सामने आ गई थी। जिस तरह से मणिपुर में भाजपा सरकार फेल हुई, उसी तरह से हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
