(प्रियांशी श्रीवास्तव ) : टेक्नोलॉजी की दुनिया में 5G की एंट्री हो गई है 5G के आने के बाद इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो इसी कड़ी में हम एजुकेशन इंडस्ट्री की बात करें तो सबसे पहले छात्रों को 5जी के जरिए डिजिटल और रिमोट के जरिए और कई सुविधाए मिल जाएंगी तो वही दूसरे पहलू की बात करें तो कहीं ये 5जी युवाओं पर हावी न हो जाए 5जी इनके लिए समस्याएं न खड़ी कर दे जो हमारे और आपके बच्चों के फ्यूचर को गर्त में ले जाए।
आज की जनरेशन में युवाओं के तो देखा जा सकता है कि कैसे इन पर इंटरनेट का खुमार चढ़ा हुआ। सदुप्रयोग की बजाय दुरूप्रयोग करते है क्यों कि इंटरनेट में हर तरह का मसाला रहता है लेकिन आज की मानसिकता लोगों में कैसी पनप रही हैं ये तो जग जाहिर है। कैसे कैसे कंटेट का को देखते है या सुनते है। 5जी के आ जाने से अब और भी बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलेगी जिससे किसी भी कितनी भी बड़ी फाइल हो उसे आसानी से टाउनलोड किया जा सकता है। इन सारी बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। 5जी का इस्तेमाल सही जगह पर ही करें इसका गलत इस्तेमाल आपके बच्चें के फ्यूचर को बुरी असर डाल सकता है।
Read also:‘गूगल फॉर इंडिया’ के इवेंट में महिलाओं को मिली बड़ी सौगात
5G का का यूज़ आप या आपके या आपके रिलेटिव कोई ही हो सकता है इस खबर के माध्यम से सिफारिश की जा रही है कि इसका उपयोग ऐसे अर्नगल , अश्लील, नफरती, भड़काउ चीजों के लिए न करें। क्यों कि हर सिक्के के दो पहलू होते है एक अच्छा तो दूसरा बुरा ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस पहलू पर चलते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
