रविवार के दिन हिसार के नारनौंद की अनाज मंडी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय चौधरी ने अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया है। नारनौंद कांग्रेस संदेश रैली के मंच से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा है कि इस बार हाथ के निशान पर डॉ अजय चौधरी को जीताकर हरियाणा विधानसभा भेज देना। अनाज मंडी में ये कांग्रेस पार्टी का शानदार शक्ति प्रदर्शन है। भीड़ का ये सैलाब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय चौधरी के हाथ मजबूत करने के लिए इकट्ठा हुआ है। और रैली के मंच से रैली के आयोजक डॉ अजय चौधरी यहां मौजूद हजारों की भीड़ से अपनेपन का रिश्ता जोड़ लिया है। डॉ अजय चौधरी बोले इस रैली की कामयाबी ने इतिहास रच दिया है। हमारा ही पिछला रिकॉर्ड अब हमने ही तोड़ दिया है।
Read Also : Half Marathon: रेवाड़ी में हाफ मैराथन के आयोजन में CM ने हरी झंडी दिखा धावकों को रवाना कर खुद भी दौड़े
इसके साथ ही कांग्रेस संदेश यात्रा में जुटी शानदार भीड़ से उत्साहित कुमारी शैलजा ने भी फ़िर ये दिल खोलकर कह दिया कि वक्त अब बदलाव का है और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बात तो तब बने जब अपने इस अच्छे वक्त में नारनौंद की भी पूरी हिस्सेदारी हो । कुमारी शैलजा ने ये साफ़ कह दिया की डॉ अजय चौधरी से हमारा पारिवारिक रिश्ता है और अजय चौधरी मेरे परिवार के सदस्य से कम नहीं है । ऐसे में नारनौंद की 36 बिरादरी इस बार इकट्ठा होकर डॉ अजय चौधरी को हरियाणा विधानसभा तक पहुंचा दे आगे फिर वो ख़ुद देख लेंगे।
Read Also : Half Marathon: रेवाड़ी में हाफ मैराथन के आयोजन में CM ने हरी झंडी दिखा धावकों को रवाना कर खुद भी दौड़े
बता दें कुमारी शैलजा ने कहा कि नारनौंद में चुनाव का अब शंखनाद हो चुका है। ऐसे में 36 बिरादरी के लोग इकट्ठा होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। और मैंने अपना जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया और बाकी बचा जीवन भी लोगों की सेवा में अर्पित है। कुमारी शैलजा ने अपने लोगों से कहा कि वोट मांगना है तो हाथ जोड़कर, लोगों की सेवा में लगे रहना। साथ ही ऐसे वक्त में जब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए संभावित उम्मीदवारों में होड़ लगी है कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव शैलजा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय चौधरी की चुनावी राह को आसान कर दिया है। नारनौंद की अनाज मंडी में कुमारी शैलजा की इस रैली के बाद कांग्रेसियों का जोश यहां हिलोरें मार रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

