Yami Gautam News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम धर ने सिनेमा में महिलाओं को पेश किए जाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हुई कोशिशों पर अपनी राय रखी।यामी गौतम ने कहा कि महिलाओं ने एक लंबा सफर तय किया है। यामी ने कहा कि उन्होंने अपने हक के लिए महिलाओं की कई पीढ़ियों को अपने हक के लिए खड़े होते देखा है चाहे वो शिक्षा हो या फिर विचारों की अभिव्यक्ति।
Read also-Ranveer Singh News: स्ट्रगल को याद कर हुए भावुक रणवीर सिंह, रहा शानदार करियर…अक्षय कुमार ने किया बाल कलाकार का जिक्र
महिलाओं पर बनी अनेक फिल्में – महिला अधिकारों की अहमियत को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि हर महिला के योगदान के मूल्य को पहचानना महत्वपूर्ण है, चाहे वो वर्कफोस में हो या गृहिणी के रूप में।यामी गौतम को “थर्सडे”, “चोर निकल के भागा” और “आर्टिकल 370” जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।उनका मानना है कि ये सिनेमा की बदलती सोच है जिसकी वजह से महिलाओं पर आधारित ज्यादा फिल्में बन रही हैं और उन्हें ज्यादा मौके भी मिल रहे हैं।’
सिनेमा में महिलाओं को पेश किया जाना और इन महिलाओं में से एक होना? मैं कहूंगी कि ये इस पूरे प्रश्नावली में सबसे बड़ी तारीफ है। महिलाओं के रूप में, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। हमने महिलाओं की पीढ़ियों को उनके द्वारा उचित समझे जाने वाले कामों के लिए खड़े होते देखा है, जो उन्हें उचित लगता है, जिसकी वे हकदार हैं – शिक्षा, विचारों की अभिव्यक्ति। और कोई भी काम कम महत्वपूर्ण नहीं है। मुझे अब भी लगता है कि गृहिणी बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है, परिवार की देखभाल करना।
Read also-Astronaut News: अंतरिक्ष से लौटने पर क्या सुनीता विलियम्स भी हो जाएंगी लंबी? वैज्ञानिकों ने किया सनसनीखेज खुलासा
साथ ही, इंडस्ट्री में काम करना, जो मुझे यकीन है कि एक समय में महिलाओं के लिए सही नहीं माना जाता था, इससे आगे बढ़े। आज के सिनेमा में महिलाओं को पेश किए जाने का अंदाज प्रगतिशील कहा जा रहा है, और मैं इसका का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती हूं,
