Eid al Fitr 2025 : दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फित्र का चांद आसमान में नजर आ गया था । इसी के साथ रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया और आज यानी सोमवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी। चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने ‘कहा कि रविवार शाम दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई शहरों, हरियाणा के मेवात, झारखंड और बिहार समेत देश के कई स्थानों पर ईद का चांद देखा गया। उन्होंने कहा, “लिहाजा शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर का 10वां महीना) महीने का पहला दिन सोमवार 31 मार्च को है। ईद का त्योहार शव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है। मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरीया-हिंद ने भी एक बयान जारी कर राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद का चांद दिखने की पुष्टि की..Eid al Fitr 2025
Read also- नोएडा में लैंबॉर्गिनी का कहर,फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को मारी टक्कर
बयान में संगठन की रुअत-ए-हिलाल कमेटी (चांद समिति) के सचिव मौलाना नजीबुल्लाह कासमी के हवाले से कहा गया है कि ऐलान किया जाता है कि शव्वाल के महीने की शुरुआत सोमवार 31 मार्च से होगी और कल सुबह ईद-उल-फित्र की विशेष नमाज अदा की जाएगी।इस बीच, शाही जामा मस्जिद के इमाम सैयद शाबान बुखारी ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि रविवार को इस्लामी महीने शव्वाल का चांद देश के विभिन्न हिस्सों में नजर आ गया, लिहाजा ऐलान किया जाता है कि ईद-उल-फित्र सोमवार को है।
Read also-Maa Brahmacharini Vrat Katha: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन आज, मां ब्रह्मचारिणी के साथ इस कथा को पढ़कर करें शुरुआत
प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए- हिंद (एएम) के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि अल्लाह इस ईद को मतभेद दूर करने और हमारे बीच सहिष्णुता और प्रेम की भावना को बढ़ावा देने का एक अवसर बनाए। ईद के चांद के दीदार के बाद रविवार को रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया। इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा, जबकि पिछले साल यह 30 दिन का था। इस्लामी कलेंडर के मुताबिक, एक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं, जो चांद दिखने पर निर्भर करता है। रमजान के महीने में रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते-पीते हैं। मुफ्ती मुकर्रम ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि संपन्न लोगों को ईद की नमाज से पहले ‘फित्रा’ (दान) जरूर अदा करना चाहिए।
