(अनमोल कुमार सैन): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम चुका है और अब कोई भी उम्मीदवार रैली या जनसभा नही कर सकेगा, उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग की टीम निगाह बनाए हुए है, ऐसे में 4 दिसंबर को मतदान होगा जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली है।
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार अब थम गया है। अब 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी। एमसीडी चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। बता दें, एमसीडी चुनाव के लिए 250 वार्डों में वोटिंग होगी। वहीं, 7 दिसंबर को मतदान की गिनती की जाएगी। चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं मतदान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से भी तमाम व्यवस्था की गई है। दिल्ली में सभी 13638 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो सके इसके साथ ही 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं।
Read also: युवा प्रतिभागियों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि
आचार संहिता के दौरान देखरेख के लिए चुनाव आयोग के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है। ताकि कोई भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन ना कर सके। मतदान से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार प्रतिबंधित है। इन 48 घंटों के दौरान चुनाव आयोग पैसों के लेनदेन के साथ ही शराब के वितरण पर भी कड़ी निगाह बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग लगातार लोगों से भी मतदान के लिए अपील कर रहा है, ऐसे में 4 दिसंबर यानी रविवार के दिन मतदान जरूर करें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
