विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन कर दिया बड़ा बयान

S. Jaishankar in Brisbane:

S. Jaishankar in Brisbane: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि इससे क्वींसलैंड राज्य के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने में मदद मिलेगी।विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो देशों के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के पहले फेज में रविवार को वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यहां से वो सिंगापुर जाएंगे।

Read also- जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने पर जोरदार हंगामा, बीजेपी ने किया विरोध

ब्रिस्बेन में बना नया वाणिज्य दूतावास ऑस्ट्रेलिया में खुला भारत का चौथा वाणिज्य दूतावास है। बाकी सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में हैं।विदेश मंत्री ने सोमवार को ब्रिस्बेन में रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड्स में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।जयशंकर ने सोमवार को ब्रिस्बेन में क्वींसलैंड के गवर्नर से मुलाकात भी की।

Read also- Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस यात्रा के दौरान जयशंकर कैनबरा में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की एफएमएफडी की सह-अध्यक्षता करेंगे।ऑस्ट्रेलिया से जयशंकर सिंगापुर जाएंगे, जहां वे आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे।वो दोनों देशों के बीच साझेदारी की समीक्षा करने के लिए सिंगापुर के नेताओं से भी मिलेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *