Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन, MSP गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 26 नवंबर से कर रहे थे प्रदर्शन

Farmer leader Jagti Singh Dallewal, Dallewal fast ends, Dallewal news, farmers Jagti Singh Dallewal ends fast after 131 days

Farmer Protest : पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था।यह घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा उनसे आमरण अनशन समाप्त करने की अपील के एक दिन बाद की गई। केंद्रीय मंत्री बिट्टू और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने डल्लेवाल के फैसले का स्वागत किया..Farmer Protest 

Read also- Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, 11 अप्रैल तक लू करेगी परेशान, IMD ने दी ये चेतावनी

डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और अन्य मांगों के लिए उनकी लड़ाई जारी है। डल्लेवाल ने स्ट्रेचर पर बैठकर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप सभी ने मुझसे आमरण अनशन समाप्त करने को कहा है। मेरे लिए संगत ही रब का रूप है। मेरी इच्छा के अनुरूप आंदोलन को जारी रखने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।

डल्लेवाल ने उपस्थित किसानों से हाथ उठाकर आंदोलन के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘‘प्रिय मित्रों, आपका आदेश ईश्वर के निर्देश के समान है। डल्लेवाल ने हाथ जोड़कर कहा, ‘‘यह मेरी इच्छा नहीं है, लेकिन भारी मन से मैं आपका आदेश स्वीकार करता हूं। इस दौरान अनाज मंडी ‘किसान मजदूर एकता जिंदाबाद’ और ‘सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठी।

Read also- Jammu Kashmir News: कठुआ में बीएसएफ सीमा चौकी का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

डल्लेवाल ने बाद में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसान नेता चार मई को केंद्र के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं। वह अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शंभू और खनौरी सीमा पर आंदोलन कर रहे दोनों संगठनों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था। जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी स्थित विरोध-प्रदर्शन स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *