करनाल: निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सीएम मनोहर लाल समेत भाजपा के 6 सांसद, छह राज्य सभा सांसद, 12 विधायक, पूर्व विधायक और लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा संगठन के पदाधिकारी पहुंचे।
रेलवे रोड स्थित होटल प्रेम प्लाजा में बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, शुक्रवार की शाम को किसान नेताओं ने वीडियो वायरल कर भाजपा नेताओं और बैठक का विरोध करने का एलान किया था।

इसके बाद करनाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी ग्रामीण रूटों को सील कर दिया गया है। किसान रेलवे रोड नहीं पहुंच पाए और उन्होंने नेशनल हाईवे 44 पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया।
इसके बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ किसान घायल हो गए। वहीं, बैठक में आ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया।
किसानों ने नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए और गाड़ी पर डंडे बरसाए। धनखड़ सुबह करीब साढ़े दस बजे पानीपत की तरफ से करनाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे।
जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा और मीडिया प्रभारी हरपाल रोड़ ने बताया कि हरियाणा में 22 जिला परिषदों, 142 ब्लाक समितियों और 6205 पंचायतों के पंच-सरपंचों के लिए चुनाव होने हैं।
इसमें जिला परिषदों के 416 सदस्यों, ब्लॉक समितियों के 3002 सदस्यों और सरपंचों के लिए 6205 पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार करने और योजना बनाने को लेकर बैठक में चर्चा हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

