दिवाली के समय लोगों के मन में उत्साह भरा होता है। दिनभर घरों की साफ सफाई करने के बाद शाम को परिवार के साथ दिवाली मनाने का अलग ही उत्साह होता है। दिए जलाने और पटाखे फोड़ने के उत्साह में कभी कभार बड़ी घटना भी हो जाते है। जिसको देखते हुए दिल्ली में दिवाली में दमकल विभाग अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। Diwali in Delhi
दिल्ली में अतिसंवेदनशील जगहों को ध्यान में रखते हुए दमकल विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है। दिवाली में सर्कार की तरफ से चाहे जितनी पाबन्दी हो लेकिन पटाखे जलाने वाले लोग इससे बज नही आते है और ऐसे हादसों का शिकार हो जाते है। पटाखे जलाने के दौरान बरती गई लापरवाही हादसों की वजह बन जाती है। लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाए तो ऐसे हादसों को टाला जा सकता है। इसलिए दमकल विभाग ने 2800 कर्मचारियों को दिवाली ड्यूटी पर अलर्ट रहने को कहा है।
और सेल्फ डिफेंस के जवानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। आज दिवाली के दिन दिल्ली के 64 दमकल केन्द्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारी आज सुबह ड्यूटी पर रहेंगे। जिसमें कुछ कर्मचारियों को आग लगने की संभावना वाली जगहों पर तैनात किया गया।
Read also: प्रधानमंत्री दिवाली मनाने पहुंचे जवानों के पास कारगिल
दिल्ली में संभावित हादसों को लेकर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखी गयी है। जिसमें एम्स, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल ने 15 से लेकर 20 अतिरिक्त बेड लगाए है। वहीं दिल्ली में आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों ने बर्न विभाग के डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
