(हर्षित मिश्रा): दिल्ली के नरेला क्षेत्र के अंतर्गत नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री के अंदर आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियों ने आग को कंट्रोल कर लिया है। कूलिंग का काम जारी है। दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पिछले दिनों हुए नरेला अग्निकांड मामले को ध्यान में रखते हुए मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल के कर्मचारी है राहत कजी बात है किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आज शनिवार सुबह बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र के अंतर्गत भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक के जूते और चप्पल बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी.आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग को अंडर कंट्रोल कर लिया गया है और धुआं निकल रहा है। गनीमत यह रही कि आज उस वक्त फैक्ट्री में कोई लेबर और कर्मचारी काम नहीं कर रहे थे इसलिए इंसान की हानि नहीं हुई। फैक्ट्री में उस वक्त गेट पर फैक्ट्री का गार्ड मौजूद था जिसने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद प्रशासन यहां पर पहुंचा और आग को कंट्रोल किया गया।
Read also:मौजूदा कोलेजियम प्रणाली से खुश नहीं – केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू
आग में जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर जरूर राख हो गया है और पूरी बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है। यह बिल्डिंग किसी भी वक्त गिर सकती है. आपको याद दिला देंगे 2 दिन पहले भी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में ही एक जूता चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और आज सुबह जैसे ही दमकल और अन्य विभाग को आग लगने की जानकारी मिली तो 2 दिन पहले हुए नरेला अग्निकांड मामले को ध्यान में रखते हुए दमकल के साथ-साथ अन्य राहत बचाव दल के कर्मचारी भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिस वक्त आग लगी अंदर कोई मौजूद नहीं था जिससे जान को कोई नुकसान नहीं हुआ माल का कितना नुकसान हुआ है यह आग बुझने के बाद ही आकलन कर साफ हो पाएगा। आग किस कारण लगी यह जांच का विषय है फिलहाल आग को पूरी तरह से कूल करने का काम जारी है उसके बाद ही आग के कारणों की जांच की जाएगी। DELHI NARELA FIRE,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
