Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के टूंडला क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना उलाऊ गाँव की है। पुलिस के अनुसार, पत्नी शशि देवी ने दही में सल्फास मिलाकर अपने पति सुनील कुमार को दे दिया। जिससे सुनील कुमार गंभीर रूप से बीमार पड़ गया और बाद में उसकी मौत हो गई।पुलिस जांच में पता चला कि शशि देवी और उसके प्रेमी, यादवेंदु ने ऑनलाइन ज़हर मंगवाया था। दोनों ही शादीशुदा थे वहीं शशि के बच्चे भी हैं।Firozabad News
Read also- ISRO: भारत को 2040 तक कक्षा में अपने उपग्रहों की संख्या तीन गुनी करनी होगी
सुनील कुमार पहली बार 13 मई को बीमार पड़े थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वे घर लौट आए। 14 मई को जहर मिला हुआ दही खाने से उनकी फिर हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।सुनील के माता-पिता को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि शशि और यादवेंदु ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। Firozabad News
Read also- Vice President Election 2025: राज्यसभा महासचिव को उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया
रविशंकर प्रसाद, एएसपी, फिरोज़ाबाद: उलाऊ टूंडला की रहने वाली हैं, इन्होंने दिनांक 24-07-2025 को एक अभियोग पंजीकृत कराया, जिसमें इनका ये कहना था कि इनकी बहू शशि और उनका जो प्रेमी है यादवेंदु इन दोनों लोगों ने मिलकर षड़यंत्र करके इनके लड़के यानि इनकी बहु शशि देवी के पति सुनील की खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी, इसमें इनकी बहू हैं शशि देवी और उसका जो प्रेमी है … दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम इन दोनों को जेल भेज रहे हैं। पूरा मामला ये तथ्य प्रकाश में आया है कि ये शशि देवी और ये यादवेंदु का आपस में प्रेम प्रसंग था, ये दोनों शादीशुदा हैं।शशि देवी के बच्चे भी हैं और ये षड़यंत्र के तहत इन दोनों ने प्लान करके सल्फास पार्सल से इन लोगों ने मंगाया था और इसको खाने में मिलाकर दिया गया।Firozabad News