अमन पांडेय: सबके दिलो पर राज करने वाला Apple ब्रांड भारत में लंबे समय से बिक रहा हैं, लेकिन भारत में अब तक ऐपल का कोई आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर नहीं है। शायद ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, क्योंकि भारत में Apple के प्रोडक्टस स्टोर्स पर भी मिलते हैं। लेकिन ये स्टोर्स ऐपल के अपने नहीं होते, बल्कि ऑथराइज्ड होते हैं। कंपनी जल्द ही भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोल सकती है। Apple store india
रिपोर्टस की माने तो ब्रांड देश में दो स्टोर खोल सकता है। हांलाकि,ऐपल ने आधिकारिक तौर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। इसमें टेक्निकल स्पेशलिस्ट,बिजनेस एक्सपर्ट , सीनियर मैनेजर , स्टोर लीडर और अन्य पद शामिल हैं। हायर हुए कुछ लोगों ने लिंक्डइन पर जानकारी शेयकर भी की है। इसकी वजह से ऑफलाइन स्टोरज ओपन होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Lava vs Apple: दुनियाभर के टेक मार्केट में राज करनी वाली ऐपल को देसी कंपनी लावा टक्कर दे रही है। साल 2022 की तीसरी तिमाही में लावा ने टैबलेट शिपमेंट के मामले में ऐपल को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर सैमसंग है और फिर दूसरे नंबर पर लावा मौजूद है। Apple दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है ।दुनियाभर के दूसरे मार्केट के साथ ऐपल का भारत में भी अच्छा खासा कारोबार है। क्या हो अगर कोई देसी कंपनी ऐपल को अपने मार्केट में पटखनी दे दे। बहुत से लोगों के लिए ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल लगता होगा, लेकिन भारत में ऐसा हुआ है।
Read also:लोहड़ी कब और क्यों मनाई जाती है, जानें इसका मनाने का धार्मिक महत्व…..
मार्केट में किसका है दबदबा ?
साल 2022 की तिमाही में टैबलेट शिपमेंट में सैमसंग टॉप पर है। कंपनी ने 3,57,000 यूनिटस सप्लाई की है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 23.4 परसेंट है । वहीं साल की तीसरी तिमाही में लावा दूसरे स्थान पर पहुंच गई है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
