कोलकाता हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 72 उड़ानें प्रभावित

West Bengal: 72 flights affected due to dense fog at Kolkata airport, West Bengal, Airport news, Airport latest news, Weather news, weather news today, weather news noida, weather news delhi, weather news hindi, weather news delhi ncr, weather news today, weather news tomorrow, weather news india, weather news today live, weather news uttar pradesh, weather news varanasi, weather news

Flight Activity: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार यानी की आज 23 जनवरी को घने कोहरे की वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा बाधित रहा। इसकी वजह से कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। West Bengal:

Read Also: पराक्रम दिवस पर PM मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

बता दें, कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि कोहरे के कारण 39 उड़ानों के प्रस्थान और 21 के आगमन में देरी हुई, जबकि 12 उड़ानों का रुट डायवर्ट किए गएा। प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा, “आने वाली 12 उड़ानों में से सात को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद भेजा गया। उन्होंने कहा कि दो विमान वापस पार्किंग में खड़े कर दिए गए हैं।

Read Also: लोगों का वैज्ञानिकों पर बढ़ा भरोसा! रिसर्च में हुआ खुलासा….

हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने कहा कि सुबह पांच बजे से 10 बजे के बीच उड़ान सेवा प्रभावित रहा। सुबह नौ बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास हालात सामान्य हो गए। सुबह कई उड़ानों में देरी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा कि जब कोहरे के कारण सुबह की उड़ानें विलंबित होती हैं, तो विमानन कंपनियों का पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो जाता है और पूरे दिन इसका असर देखने को मिलता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *