नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अक्टूबर से टर्मिनल-2 से दुबारा उड़ानें शुरू होंगी।दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने आज बताया कि एक अक्टूबर से गोएयर की सभी उड़ानें और इंडिगो की ‘2000 सीरीज’ की उड़ानें टी-2 से रवाना होंगी।
छह महीने बाद इस टर्मिनल पर उड़ानों की आवाजाही दुबारा शुरू हो रही है। कोविड-19 के कारण दो महीने बंद रहने के बाद 25 मई को जब देश में घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू हुईं,
also read चौथे दिन भी डीजल सस्ता हुआ, पेट्रोल के दाम में बदलाव नहीं
तो उड़ानों की संख्या कम होने की वजह से दिल्ली में सिर्फ एक ही टर्मिनल टी-3 का इस्तेमाल जा रहा था। अब उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ ही कुछ उड़ानों को टी-2 पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
Also Read दिल्ली के बुराड़ी इलाके में महज 20 रुपए के लिए युवक की बेरहमी से हत्या
डायल ने बताया कि 01 अक्टूबर से टी-2 पर 96 जोड़ी उड़ानों का परिचालन होगा। अक्टूबर के आखिर तक यह संख्या बढ़ाकर 180 की जायेगी।
टर्मिनल पर गोएयर के लिए 11 और इंडिगो के लिए 16 काउंटर होंगे। एक अक्टूबर को पहली उड़ान सुबह 6.25 बजे रवाना होगी। इंडिगो की यह उड़ान दिल्ली से श्रीनगर जाएगी।
5 सितंबर से, इंडिगो और स्पाइसजेट लिमिटेड, जो घरेलू बाजार में हिस्सेदारी का लगभग दो-तिहाई हिस्सा हैं, नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से संचालित हो रहे थे क्योंकि क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जाना था।
T2 में किया गया, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट को देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है। ऐसे में DIAL भी लगातार इस कोशिश में है कि यहां पर पैसेंजर्स के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
आपको बता दें, जुलाई में 21.07 लाख पैसेंजर्स के बाद अगस्त में घरेलू उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स की संख्या बढ़ी है। अगस्त में कुल 28.32 लाख लोगों ने घरेलू उठ़ान भरी है। बीते बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब तक इसमें 34.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
