(अजय पाल)Delhi News:दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर रविवार रात एक हाइड्रा क्रेन फुटओवर ब्रिज से टकरा गई। टक्कर लगते ही ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। गनीमत रही इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी ।
Read also-महानवमी के अवसर पर देवी मंदिरों में की गई भव्य सजावट, झंडेवालान में किया गया विशेष आयोजन
बंद की गयी लोगों की आवाजाही –मिली जानकारी के अनुसार क्रेन के फुटओवर ब्रिज के टकराने की जानकारी मिली।आनन फानन में घटनास्थल पर पुलिस पहुंची।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालक नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार,वह क्रेन लेकर अक्षरधाम से बुराड़ी की ओर जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से वह फुटओवर ब्रिज नहीं देखा और उससे टकरा गया।जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से लोगों की आवाजाही को ब्रिज पर बंद कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

