Mahakumbh News: महाकुंभ के पहले ‘अमृत स्नान’ में मंगलवार को दुनिया भर से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और इसे आध्यात्मिक इवेंट बताया।जापान की महिला श्रद्धालु और महामंडलेश्वर योगमाता कीको ऐकावा ने कहा कि कुंभ खुद को ऊर्जावान बनाने और प्रेम और शांति फैलाने की जगह है। योगमाता कीको ऐकावा ने कहा, “हर किसी के पास मौका है, मौका है ऊर्जा भरने का, प्यार और शांति फैलाने का। 144 साल बाद हो रही ये इतिहास की महान घटना है।”
Read also-इंडिया ब्लॉक पर संजय राउत बोले- कांग्रेस को सभी पार्टियों को एकजुट करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
उन्होंने कहा, “मैं भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देती हूं। उन्होंने भारत और इसकी संस्कृति को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।”कैलिफोर्निया के एक दूसरे श्रद्धालु महाप्रभु दास ने महाकुंभ का गवाह बनने के लिए खुद को भाग्यशाली बताया।दास ने कहा, “ये बहुत प्रभावी है। इतने सारे साधु, भिक्षु इस पवित्र जल में स्नान कर रहे हैं, ये शुभ समय है, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।”महाकुंभ के पहले ‘अमृत स्नान’ में मंगलवार को त्रिवेणी तट पर नागा साधुओं ने आध्यात्मिक उत्साह और युद्ध कला का मनमोहक प्रदर्शन कर तीर्थयात्रियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Read also-दिल्ली में सियासत तेज, राजधानी में बढ़ते अपराध पर सुप्रिया श्रीनेत ने AAP और केंद्र को घेरा
महाप्रभु दास, कैलिफोर्निया के श्रद्धालु- ये बहुत प्रभावी है। इतने सारे साधु, भिक्षु इस पवित्र जल में स्नान कर रहे हैं, ये शुभ समय है, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।मैं पहली बार यहां महाकुंभ में आया हूं, हमने अभी त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाई है। ये बहुत शुभ रहा, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इसके बाद मैं सेवा करते हुए वापस वृन्दावन चला जाऊंगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
