Kapil Dev News: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों की दो पीढ़ियों की तुलना करना गलत है।उन्होंने इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया कि क्या बीसीसीआई चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज में यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत को टी20 टीम से बाहर करने में सही हैं।कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1991-92 टेस्ट सीरीज के दौरान लगभग 300 ओवर फेंके और उसी दौरान वो टीम के लिए बल्ले से योगदान देने के अलावा 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष ने 96वें लोक सभा दिवस समारोह को किया संबोधित
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण हाल ही में पांचवें बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया।कपिल ने प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, “कृपया तुलना न करें। आप एक पीढ़ी की तुलना दूसरी पीढ़ी से नहीं कर सकते। इसकी आवश्यकता नहीं है। आज खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना रहे हैं। हमारे समय में ऐसा नहीं हुआ था। इसलिए दोनों (पीढ़ियों) की तुलना न करें।”
Read also-प्रधानमंत्री मोदी 15 जनवरी को नौसेना डॉकयार्ड राष्ट्र को करेंगे समर्पित
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter