Haryana Politics:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है।हरियाणा में विधानसभा चुनावों को कुछ महीने बचे हैं ऐसे में इस मुलाक़ात के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।इस मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि वह अपनी पार्टी नेता से मुलाकात करते रहते हैं,उनके साथ राजनीतिक चर्चाएं होती रहती हैं साथ ही हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है।
Read Also: रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, लेनदेन को लेकर मर्डर का आरोप
माना जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से इस मुलाकात के दौरान राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की है।यह मुलाकात इसलिए भी अहम हो गई है क्योंकि हाल ही में लोकसभा रिजल्ट के नतीजे में कांग्रेस ने हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। चर्चा है कि इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विशेष चर्चा हुई है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुलाकात के बाद हरियाणा में बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी जनता के रुझान के साफ संकेत मिल गए हैं।
Read Also: Chandipura Virus: राजस्थान में खतरनाक चांदीपुरा वायरस ने दी दस्तक, एक बच्चे की मौत, दूसरे का इलाज जारी
इसी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में प्रदेश कमेटी की अगुवाई में चल रहे पदयात्रा अभियान और अन्य चुनावी कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी है।चर्चा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी गुटबाजी का मुद्दा भी उठाया है।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर भी दुख जताया है और कहा है कि यह चिंता की बात है और इससे सख़्ती से निपटना चाहिए।