उत्तर-भारत में सर्दी के मौसम का असर पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिलने लगा है। आज जम्मू-कश्मीर के द्रास और उसके आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। कई इलाकों में ताजा बर्फबारी के दौरान यातायात प्रभावित हो रहा है, कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। इस कारण से सड़कों पर जमा हुई बर्फ को हटाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Read Also: जापान में दिखी ‘जवान’ फिल्म की धूम, शाहरुख खान ने प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के द्रास में ताजा बर्फबारी के कारण रविवार को इलाके में 6-7 इंच बर्फ जमा हो गई। यातायात प्रभावित होने की वजह से प्रशासन ने सड़कों पर जमी बर्फ साफ करने का काम शुरू कर दिया है। लद्दाख के कारगिल में भी शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे परिदृश्य सर्दियों के मौसम में बदल गया। कारगिल जिले के सुरू घाटी, संकू और अन्य ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली है।
लद्दाख और कश्मीर घाटी में बर्फबारी के साथ प्रचंड सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। द्रास में आज का तापमान -6 डिग्री सेल्सियस, लद्दाख का तापमान -9 डिग्री सेल्सियस, वहीं श्रीनगर में आज सुबह का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।