G20 Summit- देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। बड़े ही गौरव का विषय है कि भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी भी शिरकत करने वाले हैं। इसको लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली में 3 दिन की छुट्टी भी की गई है। अब ये बड़ी खबर सामने आई है कि इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों का प्रतिनिधिमंडल कहां-कहां पर ठहरेगा और उनकी सुरक्षा में कौन-कौन मुस्तैद रहेगा।G20 Summit
दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के साथ अभेद सुरक्षा चक्र का इंतजाम किया गया है और सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। इस सम्मेलन के चलते ही दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को सरकारी दफ्तर, प्राइवेट ऑफिस, निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान सभी की छुट्टी की गई है। यही नहीं नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट में आने वाले मार्केट भी बंद रहेंगे।G20 Summit
Read Also: मोदी ने जिनपिंग से कहा- LAC पर शांति से सुधरेंगे रिश्ते
सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, G20 पर होटल में तैनात पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। तमाम पुलिसकर्मियों को होटल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, पार्किंग और अन्य जगहों पर तैनात किया जाएगा। हर देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ DCP रैंक, ACP रैंक और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
किस देश का प्रतिनिधिमंडल, किस होटल में रहेगा जानें-
USA प्रतिनिधिमंडल ITC मौर्या होटल में स्टे करेगा
रूसी प्रतिनिधिमंडल और तुर्की प्रतिनिधिमंडल ओबेरॉय होटल में स्टे करेगा
चीन और ब्राज़ील प्रतिनिधिमंडल होटल ताज पैलेस में स्टे करेगा
जर्मनी प्रतिनिधिमंडल, UK और रिपब्लिक ऑफ कोरिया का प्रतिनिधिमंडल होटल शंगरीला में स्टे करेगा
ऑस्ट्रेलिया प्रतिनिधिमंडल होटल इम्पीरियल में स्टे करेगा
इटली, सिंगापुर और साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधिमंडल होटल हयात रीजेंसी में स्टे करेगा
ओमान प्रतिनिधिमंडल होटल लोधी में स्टे करेगा
ईस्ट अफ्रीका प्रतिनिधिमंडल और इजिप्ट प्रतिनिधिमंडल होटल शेरेटन में स्टे करेगा
कनाडा प्रतिनिधिमंडल और जापान प्रतिनिधिमंडल होटल ललित में स्टे करेगा
फ्रांस प्रतिनिधिमंडल होटल क्लैरिजेस में स्टे करेगा
स्पेन, मॉरीशस, नाइजीरिया, नीदरलैंड और यूरोपीय यूनियन प्रतिनिधिमंडल होटल ली मेरिडियन में स्टे करेगा
सऊदी अरबिया प्रतिनिधिमंडल होटल लीला पैलेस में स्टे करेगा
बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल द-ग्रांड होटल में स्टे करेगा
मेक्सिको प्रतिनिधिमंडल होटल रेडिसन ब्लू में स्टे करेगा
अर्जेंटीना प्रतिनिधिमंडल और UAE प्रतिनिधिमंडल होटल ताज महल में स्टे करेगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
